तिरुवनंतपुरम, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर और कासरगोड में माकपा पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाए जाने की खबरों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को दोनों जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमआई) के बारे में भी इसी प्रकार की रिपोर्ट मांगी है।
केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने कहा कि कासरगोड लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कालियासरी की बूथ नंबर 69 और 70 में विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने आईयूएमआई के दो लोगों पर फर्जी मतदान करने के आरोप लगाए हैं।
मीणा ने कहा कि विपक्ष ने सबूत दिए हैं, जिसमें दो लोगों को इन केंद्रों पर एक से ज्यादा बार मतदान करते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “एक बार रिपोर्ट आने पर, उन्हें देखा जाएगा।”
आईयूएमएल के महासचिव के.पी.ए. मजीद ने मलप्पुरम में मीडिया को बताया कि उन्होंने दो बूथों पर अपनी पार्टी की कलियासरी इकाई से रिपोर्ट मांगी है।
मजीद ने कहा, “हम उस क्षेत्र में अपनी पार्टी इकाइयों से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद निश्चित रूप से शिकायतों पर गौर करेंगे। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या चुनाव अधिकारियों ने ऐसी कोई शिकायत उठाई है।”
मीणा ने सोमवार को माकपा से जुड़ी तीन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की, सभी महिलाओं ने कन्नूर जिले के कासरगोड लोकसभा क्षेत्र में एक से अधिक वोट डाले थे, जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।