Friday , 15 November 2024

Home » भारत » केरल : मणि की गिरफ्तारी की मांग

केरल : मणि की गिरफ्तारी की मांग

कोट्टायम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को रिश्वत लेने के आरोपी केरल के वित्तमंत्री के.एम. मणि की गिरफ्तारी की मांग की है। मणि पर आरोप है कि उन्होंने राज्य में बंद मयखानों को फिर से खोलने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत ली है।

माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य कोदियेरी बालाकृष्णन ने कहा, “सतर्कता विभाग मणि को गिरफ्तार करे।”

यहां पार्टी की एक बैठक से अलग उन्होंने पत्रकारों से कहा, “वह मणि के घर छापे मारे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी और कांग्रेस आलाकमान को रिश्वत कांड के बारे में पूरी जानकारी है।”

बालाकृष्णन ने कहा, “माकपा की मांग है कि इस मामले में सतर्कता विभाग द्वारा चल रही जांच केरल उच्च न्यायालय की निगरानी में हो। “

सतर्कता विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 81 वर्षीय मणि के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप में विशेष सतर्कता अदालत में मामला दर्ज कराया है।

मणि पर राज्य के बार मालिक एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने राज्य की नई शराब नीति के तहत बंद हुए मयखानों को दोबारा खोलने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत ली है।

मयखाना मालिकों के प्रतिनिधि बीजू रमेश ने अक्टूबर में कहा था कि उन्होंने बंद पड़े मयखानों को दोबारा खोलने के लिए पहली किस्त के तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मणि को दी है। आरोप है कि मणि ने पांच करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

केरल : मणि की गिरफ्तारी की मांग Reviewed by on . कोट्टायम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को रिश्वत लेने के आरोपी केरल के वित्तमंत्री के.एम. मणि की गिरफ्तारी की मांग की है कोट्टायम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को रिश्वत लेने के आरोपी केरल के वित्तमंत्री के.एम. मणि की गिरफ्तारी की मांग की है Rating:
scroll to top