तिरुवनंतपुरम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) में अनिवासी भारतीयों की जमा राशि में 3,795 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। यह जानकारी सोमवार को बैंक के एक अधिकारी ने दी।
एसबीटी के प्रबंध निदेशक जीवनदास नारायण ने संवाददाताओं से यहां कहा कि इसके कुल जमा राशि की एक-चौथाई राशि अनिवासी भारतीयों के खातों में जमा है।
प्रबंध निदेशक ने कहा, “मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में अनिवासी भारतीयों की जमा राशि 3,795 करोड़ रुपये बढ़कर 29,758 करोड़ रुपये पहुंच गई है। वहीं पिछले वित्त वर्ष के अंत तक बैंक की कुल जमा राशि 89,337 थी, जो पिछले साल 31 दिसंबर तक बढ़कर 91,440 करोड़ रुपये पहुंच गई है।”
नारायण ने कहा कि मध्य पूर्व में कुल 63 मुद्रा विनिमय केंद्र हैं, जिनका एसबीटी के साथ समझौता है। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 15 विनिमय केंद्र खोले गए हैं।
केरल के बैंकों की कुल जमा राशि में एसबीटी की 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है, और कुल अग्रिम राशि में 26 फीसदी हिस्सेदारी है।