Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए आइडिया की खास पहल

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए आइडिया की खास पहल

कोच्चि, 19 अगस्त (आईएएनएस)। आइडिया सेल्यूलर ने रविवार को कहा कि केरल में आई अभूतपूर्व बाढ़ के बाद उसकी टीम प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी बहाल करने में चौबीसों घंटे काम कर रही है और बाढ़ पीड़ित ग्राहकों की मदद क लिए कंपनी ने खास पहल शुरू की है।

आइडिया ने कहा कि बाढ़ में लापता लोगों की मदद के लिए कंपनी ने एक टॉल फ्री नंबर : 1948 जारी किया है। इस नंबर पर एसएमएस से लापता लोगों के अंतिम लोकेशन का पता चल सकता है। इसके अलावा आडिया ने अपने प्रिपेड ग्राहकों को 10 रुपये का इमर्जेसी टॉक-टाइम क्रेडिट देने की घोषणा की है। ग्राहक स्टार 150 स्टार 150 हैस डायल करके इसका लाभ ले सकते हैं।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आइडिया के सभी प्रिपेड ग्राहकों को सात दिनों के लिए एक जीबी का मुफ्त डाटा मिलेगा। आइडिया ने कहा कि वह बिल का भुगतान करने के लिए बाढ़ पीड़ित पोस्टपेड ग्राहकों के लिए तय तिथि में भी विस्तार करेगा ताकि उनको सेवा का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे। इसके अलावा आडिया की अनलिमिटेड पैक्स की जो अवधि 16 से 18 अगस्त के बीच समाप्त हुई है उसे दो दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा।

आडिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपना स्टोर खोलने का भी एलान किया है।

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए आइडिया की खास पहल Reviewed by on . कोच्चि, 19 अगस्त (आईएएनएस)। आइडिया सेल्यूलर ने रविवार को कहा कि केरल में आई अभूतपूर्व बाढ़ के बाद उसकी टीम प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी बहाल करने में चौबीसों कोच्चि, 19 अगस्त (आईएएनएस)। आइडिया सेल्यूलर ने रविवार को कहा कि केरल में आई अभूतपूर्व बाढ़ के बाद उसकी टीम प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी बहाल करने में चौबीसों Rating:
scroll to top