तिरुवनंतपुरम, 6 मार्च (आईएएनएस)। बैकवाटर्स के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जा रहे केरल पर्यटन के लोकप्रिय वैश्विक मल्टीमीडिया अभियान ने इंटरनेशनल टूरिज्म-बोर्स बर्लिन (आईटीबी-बर्लिन), 2015 में गोल्डन गेट पुरस्कार जीता है। यह दुनिया का प्रमुख पर्यटन व्यापार आयोजन है।
तिरुवनंतपुरम, 6 मार्च (आईएएनएस)। बैकवाटर्स के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जा रहे केरल पर्यटन के लोकप्रिय वैश्विक मल्टीमीडिया अभियान ने इंटरनेशनल टूरिज्म-बोर्स बर्लिन (आईटीबी-बर्लिन), 2015 में गोल्डन गेट पुरस्कार जीता है। यह दुनिया का प्रमुख पर्यटन व्यापार आयोजन है।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में गुरुवार रात दास गोल्डन स्टडटॉर (गोल्डन गेट) अवार्ड समारोह में राज्य पर्यटन विभाग ने रजत पुरस्कार प्राप्त किया।
राज्य के पर्यटन सचिव जी. कमला वर्धन राव और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला ने बर्लिन में इस समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया। बिला केरल पर्यटन विभाग के भी सचिव रह चुके हैं।
केरल पर्यटन की रचनात्मक एवं विपणन एजेंसी स्टार्क कम्युनिकेशंस द्वारा तैयार किया गया द ग्रेट बैकवाटर्स अभियान ने आईटीबी-बर्लिन में पिछले वर्ष प्रिंट श्रेणी में गोल्डन गेट स्वर्ण पुरस्कार जीता था।
आईटीबी-बर्लिन में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाने वाला गोल्डन गेट पुरस्कार पर्यटन संपर्क के क्षेत्र का ऑस्कर कहा जाता है।
केरल के पर्यटन मंत्री ए.पी. अनिलकुमार ने कहा, “हम ग्रेट बैकवाटर्स अभियान को दुनिया के सबसे बड़े यात्रा कारोबार आयोजन में मिले इस उल्लेखनीय सम्मान से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”