तिरुवल्ला, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन ने केरल के तिरुवल्ला में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) केउम्मीदवार जोसेफ एम.पुथुसेरी की उम्मीदवारी के प्रति नाराजगी जताई है और इस सीट से उम्मीदवार बदलवाना चाहते हैं।
राजधानी तिरुवनंतपुरम से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिरुवल्ला से यूडीएफ के तीसरे सबसे बड़े घटक केरल कांग्रेस (मणि) ने उम्मीदवार उतारा है। यह कुरियन का गृह क्षेत्र भी है और वे कई दशकों तक यहां के निर्विवाद नेता रहे हैं।
तिरुवल्ला सीट पिछले दो बार से वाम विपक्ष-जनता दल (सेक्युलर) के मैथ्यू टी.थॉमस के पास थी। दोनों चुनावों में मैथ्यू टी.थॉमस ने केरल कांग्रेस (मणि) के उम्मीदवार विक्टर टी.थॉमस को हराया।
इस बार केरल कांग्रेस (मणि) पार्टी के सर्वोच्च नेता के.एम.मणि ने पुथुसेरी को तिरुवल्ला से चुनाव लड़ने के लिए कहा है। इसी बात को लेकर कुरियन बेहद नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि तीन बार से विधायक रहे पुथुसेरी ने टिकट नहीं मिलने पर साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था।
कुरियन के बार-बार आग्रह करने के बाद भी साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में पुथुसेरी ने प्रचार करने से मना कर दिया। कुरियन सबसे ज्यादा इस बात से नाराज बताए जा रहे हैं कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी द्वारा तिरुवल्ला में यूडीएफ के लिए एक रोड शो में भी पुथुसेरी ने हिस्सा नहीं लिया।
नाराज कुरियन ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने अपने रुख से सबको अवगत करा दिया है और एक मतदाता के रूप में उम्मीदवार के बारे में मैंने अपना रुख जता दिया है, जो लोकतंत्र में मेरा अधिकार है। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई समाधान निकलेगा।”
पुथुसेरी ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले का जल्द समाधान निकल जाएगा।
यूडीएफ के वरिष्ठ नेता वर्गीश जॉर्ज ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ओमन चांडी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी.एम.सुधीरन को पुथुसेरी गतिरोध से अवगत करा दिया है।
तिरुवल्ला निवासी जॉर्ज ने कहा, “इस गतिरोध के कारण हम अपने चुनाव प्रचार को पूरे दमखम के साथ आगे बढ़ाने में खुद को अक्षम महसूस कर रहे हैं। हम सब इस मुद्दे के जल्द से जल्द सुलझने का इंतजार कर रहे हैं।”
ईसाई बहुसंख्यक वाले तिरुवल्ला विधानसभा क्षेत्र में ऑर्थोडॉक्स व मारथोमाइट चर्च के मुख्यालय हैं। पुथुसेरी ऑर्थोडॉक्स चर्च, जबकि थॉमस व कुरियन मारथोमाइट चर्च को मानते हैं।
केरल में 140 सीटों वाले विधानसभा के लिए 16 मई को मतदान होंगे।