पथनमथिट्टा (केरल), 27 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के थिरुवल्ला में स्थित मालाकारा मार थोमा सीरियन चर्च के सबसे वरिष्ठ और केरल के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति फिलिप मार क्राइसोस्टोम ने शनिवार को अपना 102वां जन्मदिन मनाया।
पिछले साल ही बिशप को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उनका जन्म 1918 में हुआ था। क्रिसोस्टॉम हालांकि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन वह अब भी चर्च की सेवाओं में भाग लेते हैं और चर्च के आसपास व्हील चेयर में घूमते हैं।
उन्हें 1944 में एक पादरी के रूप में नियुक्त किया गया। 1953 में वे बिशप बन गए और 1999 में उन्हें चर्च का प्रमुख बनाया गया। 2007 में वे अपनी इच्छा से चर्च के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो गए।
शनिवार को, उनके चर्च के कई बिशप और अन्य संप्रदायों के लोगों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए क्रिसोस्टोम ने विशेष रूप से बना ‘अप्पम’ (चावल के आटे से बना पारंपरिक पैनकेक) काटा।