भोपाल, 1 मार्च (आईएएनएस)। केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध मंे देशव्यापी आंदोलन के क्रम में गुरुवार को यहां मानव अधिकार मंच के बैनर तले धरना दिया गया।
धरने में हिस्सा लेने आए संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे नंदकुमार ने कम्युनिस्टों पर केरल को कसाईखाने में बदलने का आरोप लगाया।
नंदकुमार ने आरोप लगाया कि बीते आठ माह में केरल में मार्क्सवादी सरकार ने दो लाख लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं, जो माकपा के सदस्यों ने अपने विरोधी विचारधारा के लोगों पर दर्ज कराए हैं। केरल में विरोधियों के घर, दुकान, वाहन और खेत जलाना सभ्य समाज और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शर्मनाक है। इस मसले पर मीडिया में गंभीर बहस की जरूरत है।
इस मौके पर अनिमेश तिवारी ने वामपंथियों पर पूरी दुनिया में 1000 लाख से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथियों ने देश को तोड़ने का काम किया है।
धरने में विभिन्न वर्गो से नाता रखने वालों ने हिस्सा लिया और बाद में राजभवन जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।