तिरुवनंतपुरम, 4 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नीत यूडीएफ में तीसरे सबसे बड़े घटक दल केरल कांग्रेस (मणि) में कार्यकारी अध्यक्ष पी.जे. जोसेफ और संस्थापक के.एम. मणि के बेटे जोस के. मणि की अगुवाई वाले दो प्रतिद्वंदी गुटों में तकरार बढ़ती जा रही है।
86 वर्षीय मणि का अप्रैल में निधन हो गया था। उसके बाद से शीर्ष पद के लिए दोनों के बीच संघर्ष चल रहा है। इस बीच यह उस समय और बढ़ गया जब मंगलवार को जोसेफ और जोस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
पार्टी के संविधान के अनुसार, नए अध्यक्ष का चुनाव राज्य समिति (स्टेट कमेटी) की बैठक में होना था, लेकिन यह अभी तक नहीं हुआ है।
जोसेफ ने कहा, “मुझे अध्यक्ष बनाया जाना है, जोस के. मणि को कार्यकारी अध्यक्ष और सी.एफ. थॉमस को संसदीय दल का नेता। इस तरह से चीजों को होना चाहिए।”
इस बीच, राज्य समिति के 127 सदस्यों ने समिति आयोजित करवाने की मांग की है।