Friday , 15 November 2024

Home » भारत » केरल कांग्रेस करेगी आत्मविश्लेषण

केरल कांग्रेस करेगी आत्मविश्लेषण

तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के देशव्यापी आत्मविश्लेषण कार्यक्रम की तरह केरल कांग्रेस भी राज्य में आत्मविश्लेषण कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह आयोजन दो चरणों में होगा।

कांग्रेस के महासचिव और केरल प्रभारी मुकुल वासनिक और उनके सहयोगी दीपक बेबरिया अगले हफ्ते केरल पहुंचेंगे। अपने दौरे के पहले चरण में वे राज्य इकाई के अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन के साथ केरल के उत्तरी जिलों का दौरा करेंगे।

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “पहले चरण में ये नेता सोमवार को खसारगोडे जिले से अपना दौरा शुरू करेंगे और राज्य के सभी सात उत्तरी जिलों में एक-एक दिन बिताएंगे। इस दौरान वे पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से राज्य में पार्टी को मजबूती देने पर चर्चा करेंगे। 25 जनवरी को नेताओं का यह दल त्रिसूर से वापस लौट आएगा।”

पार्टी का केंद्रीय दल दूसरे चरण की यात्रा 12 फरवरी को एर्नाकुलम से शुरू करेगा और 18 फरवरी को राज्य की राजधानी पहुंचेगा। इसके बाद अगले दो दिन केंद्रीय दल पार्टी के विधायकों और सांसदों से चर्चा करेगा।

पिछले साल हुए संसदीय चुनावों में कांग्रेस की भारी पराजय हुई और लोकसभा में पार्टी 44 सीटों पर सिमटकर रह गई। केरल में हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा। यहां पर कांग्रेस नीत गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने 20 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को यहां पर आठ सीटें मिली थीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

केरल कांग्रेस करेगी आत्मविश्लेषण Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के देशव्यापी आत्मविश्लेषण कार्यक्रम की तरह केरल कांग्रेस भी राज्य में आत्मविश्लेषण कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह आयोजन द तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के देशव्यापी आत्मविश्लेषण कार्यक्रम की तरह केरल कांग्रेस भी राज्य में आत्मविश्लेषण कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह आयोजन द Rating:
scroll to top