पेरिस, 2 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस की प्रमुख विमानन कंपनी, एयर फ्रांस के चालक दल के सदस्यों की एक सप्ताह तक चली हड़ताल के कारण विमानन कंपनी को नौ करोड़ यूरो (10,07,00,000 डॉलर) का नुकसान हुआ है। एक बयान जारी कर मंगलवार को कंपनी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रेडरिक गेगे ने कहा, “यह बहुत बड़ी रकम है। इस रकम से एक बड़े विमान की खरीदारी की जा सकती है।”
गेगे के मुताबिक, इस हड़ताल से करीब 1,80,000 मुसाफिर प्रभावित हुए।
एसएनपीएनसी-एफओ और यूएनएसए-पीएनसी नामक दो एयरलाइन यूनियन ने 27 जुलाई से दो अगस्त तक हड़ताल की थी।
वहीं, मंगलवार को 90 फीसदी उड़ानें नियमित हो गईं, जिसमें पेरिस के चार्ल्स छी गाल हवाईअड्डे से संचालित होनेवाली लंबी दूरी की उड़ानों समेत 85 फीसदी छोटी और मध्यम दूरी की उड़ानें शामिल हैं।