Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » केन्या में तटीय पर्यटन में इजाफा

केन्या में तटीय पर्यटन में इजाफा

केन्या के कोस्ट टूरिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद हेरसी ने कहा कि तटीय इलाकों में अक्टूबर के महीने में होटलों के 70-90 फीसदी बेड आरक्षित हो गए थे। इस प्रकार से यह पर्यटन व्यवसाय के अनुकूल रहा।

पर्यटकों की संख्या इस महीने की शुरुआत में तब और बढ़ गई जब एक क्रूज जहाज एमएस सिल्वर क्लाउड ने मोम्बासा बंदरगाह पर 438 मेहमानों के साथ दस्तक दी। इनमें 216 पर्यटक और 222 चालक दल के सदस्य थे। अधिकांश पर्यटक यूरोपीय और अमेरिकी थे।

केन्या पर्यटन बोर्ड के सहायक जनसंपर्क प्रबंधक किमुटाई नगेनो ने बताया कि पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार क्रूज पर्यटन में ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है।

केन्या में तटीय पर्यटन में इजाफा Reviewed by on . केन्या के कोस्ट टूरिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद हेरसी ने कहा कि तटीय इलाकों में अक्टूबर के महीने में होटलों के 70-90 फीसदी बेड आरक्षित हो गए थे। इस प्रकार स केन्या के कोस्ट टूरिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद हेरसी ने कहा कि तटीय इलाकों में अक्टूबर के महीने में होटलों के 70-90 फीसदी बेड आरक्षित हो गए थे। इस प्रकार स Rating:
scroll to top