नैरोबी, 3 जून (आईएएनएस)। केन्या फुटबाल महासंघ (एफकेएफ) ने सेप ब्लाटर के फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले पर हैरानी और निराशा जताई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एफकेएफ के अध्यक्ष सैम न्यामवेया ने कहा कि अध्यक्ष पद चुने जाने के केवल चार दिन बाद ही ब्लाटर के इस्तीफा देने के फैसले से वह निराश हैं।
न्यामवेया ने कहा, “हम निराश हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जिस व्यक्ति की ओर उम्मीद की नजरों से देखते थे उसे कुछ तत्वों के दबाव के कारण बाहर होना पड़ रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही हमें एक नया अध्यक्ष मिलेगा जो फुटबाल और अफ्रीका के हित में काम करेगा।”
गौरतलब है कि फीफा के कई अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे हैं। साथ ही वर्ष-2018 और 2022 में क्रमश: रूस और कतर को विश्व कप की मेजबानी सौंपे जाने की प्रक्रिया जांच के घेरे में है।
अफ्रीकन फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ब्लाटर का समर्थक गुट माना जाता है। इसके अध्यक्ष इसा हयातू भी ब्लाटर के प्रति अपना समर्थन जता चुके हैं।