नैरोबी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व और ओलंपिक मैराथन चैम्पियन युगांडा के स्टेफेन किप्रोटिक ने कहा है कि केन्याई एथलीटों से मुकाबला करना आसान नहीं है। साथ ही उन्होंने हमवतन एथलीटों को केन्या के धावकों से सीख लेने की सलाह भी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्टेफेन ने कहा कि केन्या के धावक उन्हें हमेशा से प्रेरित करते रहे हैं।
गौरतलब है कि स्टेफेन ने 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद वह 2013 में विश्व चैम्पियनशिप में भी विजेता रहे।
साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले पुरस्कार सम्मान समारोह ‘स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर’ में हिस्सा लेने के लिए नैरोबी पहुंचे स्टेफेन ने कहा कि युगांडा के एथलीट हमेशा केन्या से मुकाबला करना पसंद करते हैं क्योंकि उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है।
इस सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय मेहमान के रूप में पहुंचे स्टेफेन के अनुसार पूर्व विश्व रिकॉर्डधारक पॉल टर्गाट उनके प्रेरणास्रोत हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।