Friday , 15 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » केट के लिए मायने नहीं रखती उम्र

केट के लिए मायने नहीं रखती उम्र

लॉस एंजेलिस, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री बॉसवर्थ के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। उनके लिए एक-एक साल आगे बढ़ना मात्र एक संख्या है और वह दूसरी अभिनेत्रियों को भी सलाह देती हैं कि बढ़ती उम्र को लेकर वे चिंता न करें, बल्कि अपनी ऊर्जा रचनात्मकता में लगाएं।

एनवाईपोस्ट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, केट ने इस सप्ताह न्यूयार्क के लैंडमार्क सनसाइन सिनेमा में अपनी फिलम ‘स्टिल अलाइस’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा कि अभिनेत्रियों को बतौर कलाकार अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को तवज्जो देनी चाहिए, न कि बढ़ती उम्र को लेकर चिंतित होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह मायने नहीं रखता कि आपकी उम्र क्या है? एक पेशेवर कलाकार होना और रचनात्मकता के साथ जीना वास्तव में मुश्किल है।”

32 वर्षीया केट ने कहा कि उनके मन में जुलियाने मूरे (54) और केट ब्लैंटचेट (45) के प्रति बहुत सम्मान है, जो बढ़ती उम्र में भी अपनी रचनात्मकता बरकरार रखे हुए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

केट के लिए मायने नहीं रखती उम्र Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री बॉसवर्थ के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। उनके लिए एक-एक साल आगे बढ़ना मात्र एक संख्या है और वह दूसरी अभिनेत्र लॉस एंजेलिस, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री बॉसवर्थ के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। उनके लिए एक-एक साल आगे बढ़ना मात्र एक संख्या है और वह दूसरी अभिनेत्र Rating:
scroll to top