नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ उत्तर प्रदेश की एक अदालत की ओर से जारी समन पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।
न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने केजरीवाल और विश्वास के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर अदालत की ओर से जारी समन पर रोक लगा दी।
केजरीवाल और विश्वास पर 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अमेठी जाने के क्रम में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के सड़क किनारे बैठक करने और यातायात बाधित करने का आरोप है।