नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम इफ्तार पार्टी की मेजबानी की, जिसमें भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त, तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों तथा बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।
इफ्तार दावत का आयोजन चाणक्यपुरी इलाके के नेहरू पार्क स्थित पालिका सर्विसिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में किया गया, जिसमें पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भी शिरकत की।
राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन तृणमूल के उन दो सांसदों में रहे, जिन्होंने पार्टी प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से इसमें मौजूदगी दर्ज कराई।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता भी इस दावत में मौजूद रहे।