नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए और सरकार के कानून मंत्री जिंतेंद्र सिंह तोमर से भी इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के कानून मंत्री तोमर को पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल और दूसरे लोग सार्वजनिक जीवन में नैतिकता के ऊंचे मानदंडों के मुद्दे उठाते रहे हैं। माकन ने कहा, “अब उनको क्या हो गया।”
उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को अपनी सरकार के कानून मंत्री की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि कानून मंत्री भी पद से इस्तीफा दें।”
दिल्ली पुलिस ने कहा कि तोमर को कानून की फर्जी डिग्री के मामले में हिरासत में लिया गया है, लेकिन आप के एक नेता ने कहा कि मंत्री को गिरफ्तार किया गया है।