अगरतला, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा आयोजित 30 सितम्बर को होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अगरतला, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा आयोजित 30 सितम्बर को होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
त्रिपुरा मुख्यमंत्री सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सरकार नई दिल्ली में 30 सितम्बर को मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में केंद्र और राज्यों के संबंधों पर चर्चा की जाएगी।”
देश में एकमात्र वाम मोर्चा सरकार के नेता माणिक सरकार अपने चौथे कार्यकाल में हैं और फिलहाल वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी(सीपीआई-एम) की पोलितब्यूरो बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हुए हैं।
अधिकारी ने कहा कि 24 अगस्त को सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले और देश के संघीय ढांचे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी 30 सितम्बर की बैठक में भाग लेने की संभावना है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैर-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे या नहीं।
सीपीआई-एम सचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके दल ने उन्हें गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की सलाह दी थी।