Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 केजरीवाल का मोदी सरकार, ‘गुजरात मॉडल’ पर प्रहार (लीड-1) | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केजरीवाल का मोदी सरकार, ‘गुजरात मॉडल’ पर प्रहार (लीड-1)

केजरीवाल का मोदी सरकार, ‘गुजरात मॉडल’ पर प्रहार (लीड-1)

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरकार के विकास के प्रयास को विफल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल के नाम पर लोगों को ठगा गया है।

पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सालाना बैठक में केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर तीखे हमले किए।

उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया आप सरकार की सराहना कर रही है, जबकि केंद्र सरकार हमारे प्रयासों को विफल करने की हर संभव कोशिश कर रही है। फिर भी, हम लोग दिल्ली के लोगों के लिए काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

केजरीलवाल ने गत साल फरवरी में दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार की सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति समेत सभी उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम दिल्ली में निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं, जबकि हमारे विरोधियों ने कहा था कि हम सस्ती दर पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं कर पाएंगे।”

आप के संयोजक ने कहा, “हम दिल्ली के प्रत्येक परिवार को 20000 लीटर पानी मुफ्त उपलब्ध करा रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि दिल्ली बड़ी मात्रा में पानी बचा रही है।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कुल 2500 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ कर दिया है और स्कूलों में दो महीने के भीतर 8000 नई कक्षाएं बनाई जाएंगी।

केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त दवाओं और जांच सुविधाओं से संपन्न आधुनिक मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। एक मोहल्ला क्लीनिक पर केवल 20 लाख रुपये की लागत आई है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका ने भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक से सीखने की इच्छा जाहिर की है। अभी तक हम ऐसे 100 क्लीनिक खोले हैं। साल के अंत तक एक हजार और खोल देंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम उनकी सरकार ने एक साल में किया है, वह 10 से 15 वर्षो में भी कोई सरकार नहीं कर पाई।

केजरीवाल ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है।

उन्होंने कहा, “हम लोग हर परियोजना में पैसे बचा रहे हैं।”

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 3000 करोड़ की लागत से बने एक फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था, जिसकी पहले की अनुमानित लागत 509 करोड़ रुपये थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गुजरात का दौरा किया था। वहां के स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल था।

उन्होंने कहा, “अब हर कोई जानता है गुजरात मॉडल क्या है। गुजरात मॉडल के नाम पर लोगों को ठगा गया है।”

केजरीवाल ने कहा, “सुशासन का एक दिल्ली मॉडल है और दूसरा गुजरात मॉडल। हम प्रत्येक व्यक्ति को दोनों मॉडलों में तुलना करने का न्योता देते हैं।”

आप नेता ने भाजपा और उसके अनुषंगी संगठनों पर ‘भारत माता की जय’ के नाम पर गुंडागर्दी करने और यह नारा नहीं लगाने वालों को पिटाई की धमकी देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग इतने खुश हैं कि आज अगर चुनाव हो जाए तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाएगी।

लेकिन तुरंत उन्होंने जोड़ा कि केवल चुनाव जीतना आप का उद्देश्य नहीं था।

केजरीवाल ने कहा, “हम यहां व्यवस्था में परिवर्तन के लिए हैं।”

उन्होंने कहा, “हम चुनाव लडें़गे, लेकिन उससे पहले हमें कड़ी मेहनत करनी है।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कठिन प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्कूलों के रखरखाव, स्वच्छ शौचालयों और साफ पेयजल के लिए एक एप बनाया है।

केजरीवाल का मोदी सरकार, ‘गुजरात मॉडल’ पर प्रहार (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरक नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरक Rating:
scroll to top