Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » केआईवाईजी (निशानेबाजी) : गार्चा ने जीता स्कीट स्पर्धा का खिताब

केआईवाईजी (निशानेबाजी) : गार्चा ने जीता स्कीट स्पर्धा का खिताब

पुणे, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप जूनियर के कांस्य पदक विजेता गुमिहाल सिंह गार्चा ने यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) -2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की अंडर-21 स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

शुरुआत में 30 शॉट में से चार में निशाना चूकने के बाद भी वह घबराए नहीं। वह उस समय राजस्थान के अनंतजीत सिंह नारूका से पीछे चल रहे थे।

लुधियाना के रहने वाले 19 साल के गार्चा ने इसके बाद शानदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया।

पहले हाफ में नारूका ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार 14 शॉट निशाने पर लगाए इसे 19 तक ले जाने के बाद वह लगातार दो शॉट पर चूक गए। यहां वह अपनी लय खो बैठे। पंजाब के अभय सिंह सेखोन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

50 मीटर की रेंज में तमिलनाडु की जी. वर्षा ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अंडर-21 महिला वर्ग में राइफल 3-पोजीशंस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वर्षा की नजरें जूनियर निशानेबाजी टीम में खाली पड़ी दो जगहों में से एक पर कब्जा जमाने की है।

जीत के बाद इस निशानेबाज ने कहा, “यहां जीत मेरे माता-पिता के लिए काफी मायने रखती है लेकिन मेरा ध्यान खाली पड़ी दो जगहों पर है।”

वर्षा ने 447.1 का स्कोर किया। दूसरे स्थान पर हरियाणा की शिरिन गोदरा रहीं।

वर्षा ने कहा, “मैं जानती हूं कि मैं और बेहतर स्कोर कर सकती थी इसलिए मैं कह सकती हूं कि मैं आज के परिणाम से संतुष्ट नहीं हूं।”

हरियाणा की प्रिया राघव और अनमोल जैन ने 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर तेलंगाना की 13 साल की ईशा सिंह और मोहम्मद जेनुलाबेदिन रहे। राजस्थान की दर्शना राठौर ने महिलाओं की अंडर-21 स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण जीता।

केआईवाईजी (निशानेबाजी) : गार्चा ने जीता स्कीट स्पर्धा का खिताब Reviewed by on . पुणे, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप जूनियर के कांस्य पदक विजेता गुमिहाल सिंह गार्चा ने यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) -2019 में शानदार पुणे, 16 जनवरी (आईएएनएस)। आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप जूनियर के कांस्य पदक विजेता गुमिहाल सिंह गार्चा ने यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) -2019 में शानदार Rating:
scroll to top