नई दिल्ली-नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार (10 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर बीते सोमवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) और सीबीआई से जानकारी मांगी थी. इस बीच एनटीए ने भी कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
इस मामले में गुरुवार (11 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी मद्रास से आग्रह किया था कि वह 2024 नीट परीक्षा के उम्मीदवारों का डेटा एनालिटिक्स करने में मदद करें. आईआईटी मद्रास ने शहरवार और केंद्रवार 2 सालों (2023 और 2024) का विश्लेषण किया. यह विश्लेषण शीर्ष 1.4 लाख रैंक के लिए किया गया है.