नई दिल्ली- केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS ) ने शिक्षा सत्र 2022-23 के अन्तर्गत अपने स्कूलों में दाखिले को लेकर दो दिन पहले यानि 14 अप्रैल को एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अगले आदेश तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सांसदों और जिलाधिकारियों के कोटे सहित विशेष प्रावधानों के तहत केन्द्रीय विद्यालयों ( Kendriya Vidhyalaya ) में प्रवेश ( Admission ) पर रोक तत्काल प्रभाव से रोग लगा दी गई है। केवीएस मुख्यालय की ओर से जारी ताजा परिपत्र के मुताबिक अगले आदेश तक विशेष प्रावधानों के तहत कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह क़दम उस समय उठाया गया है जब सांसदों की ओर से कोटा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। संसद के बजट सत्र में भी उठा था यह मसला। भाजपा सांसदों ने भी यह बात उठाई थी। भाजपा नेता और सांसद विवेक ठाकुर ने राज्यसभा में केंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटा बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि कोटा खत्म करने के बजाय बढ़ाया जाना चाहिए। ख़ासकर बिहार जैसे ग़रीब राज्यों के लिए यह बेहद ज़रूरी है। इसके जरिए ही ग़रीब और जरूरतमंद बच्चों के एडमिशन होते हैं। वहीं, कई सांसदों ने इस कोटे को भेदभावपूर्ण बताकर खत्म करने की मांग की थी।