अटारी (पंजाब), 17 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को अमृतसर से तीस किलोमीटर दूर अटारी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को ‘राखी’ बांधी।
अटारी (पंजाब), 17 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को अमृतसर से तीस किलोमीटर दूर अटारी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को ‘राखी’ बांधी।
मंत्री के साथ स्कूल, कॉलेज की छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को ‘राखी’ बांधी।
कौर ने बताया कि सुरक्षा बल विशेष रूप से बीएसएफ हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं और इसे सुरक्षित रखते हैं।
उन्होंने जवानों को मिठाइयां भी बांटी।
समारोह का आयोजन भारत-पाक सीमा द्वार के पास किया गया।
भाई-बहन के बंधन का प्रतीक यह त्योहार गुरुवार को पूरे देश में मनाया जाएगा।