लखनऊ, 21 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में झूलेलाल यात्रा को रवाना किया। वीआईपी रोड स्थित शिव शांति आश्रम से यह यात्रा शुरू हुई। इस दौरान झूलेलाल की सैकड़ों झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चेटी चंद (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
गृहमंत्री शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे। लेकिन रायबरेली में शुक्रवार को हुए रेल हादसे के कारण उन्होंने अपना यह कार्यक्रम टाल दिया और झूलेलाल यात्रा को रवाना किया।
राजनाथ शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्हें यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेना था। लेकिन रेल हादसे के कारण उनकेकार्यक्रमों में काफी फेरबदल हो गया।
शुक्रवार को ही राजनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करना था, लेकिन उस कार्यक्रम को भी शोकसभा में बदल दिया गया था।
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चेटी चंद (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी ने अपने कालजयी संदेशों के माध्यम से सामाजिक सद्भाव को एक नया आयाम दिया। झूलेलाल का संदेश आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है।
झूलेलाल जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। सिंधी समुदाय के लोगों ने इस अवसर पर जगह-जगह शोभायात्राएं निकालीं और लोगों के बीच प्रसाद बांटे।