Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 कृषि उत्पादों के परिवहन में मील का पत्थर बनेगा ‘किसान रथ’ : तोमर | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » व्यापार » कृषि उत्पादों के परिवहन में मील का पत्थर बनेगा ‘किसान रथ’ : तोमर

कृषि उत्पादों के परिवहन में मील का पत्थर बनेगा ‘किसान रथ’ : तोमर

April 18, 2020 10:26 am by: Category: व्यापार Comments Off on कृषि उत्पादों के परिवहन में मील का पत्थर बनेगा ‘किसान रथ’ : तोमर A+ / A-

नई दिल्ली़, 18 अप्रैल – केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को को किसान-रथ नामक एक मोबाइल एप लांच किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पैदा हुए संकट की घड़ी में यह मोबाइल एप कृषि उत्पादों के सुचारू परिवहन में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इसके लांच होने के पहले ही दिन पांच लाख से अधिक वाहन उपलब्ध हो गए हैं। तोमर ने कहा, “हमने कंट्रोल रूम भी बनाया है और सभी राज्यों से भी किसानों के हित में ऐसे कदम उठाने को कहा है जिससे राज्यों व केंद्र सरकार का तालमेल हो और कृषि उत्पादों का परिवहन आसानी हो पाए।”

उन्होंने सभी किसानों से इस नए आयाम का इस्तेमाल कर इसका पूरा फायदा उठाने की अपील की।

तोमर ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में, देश में खेती-किसानी से जुड़े तमाम लोगों को हरसंभव मदद और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रूपाला एवं कैलाश चैधरी समेत कृषि मंत्रालय में सचिव संजय अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों की मंडियों से जुड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, “आज हम सब कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर संकट के दौर से गुजर रहे हैं और इससे बचाव के उपायों के तौर पर देशभर में लॉकडाउन जारी है। मौजूदा संकट के दौर में भी कृषि जरूरी है। लिहाजा, केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के महत्व को देखते हुए लॉकडाउन के आरंभ से ही खेती-किसानी से जुड़े कार्यों को छूद दी है जिससे किसानों को कोई परेशानी न आए।”

उन्होंने कहा कि फिर भी कृषि उत्पादों के परिवहन में कुछ दिक्कतें थी, इसलिए इस कठिनाई के मकसद से किसान रथ मोबाइल एप लांच किया गया है।

किसान रथ नामक यह एप नेशनल इन्फोरेमेटिक्स सेंटर यानी एनआईसी द्वारा विकसित किया गया है। कृषि मंत्रालय ने बताया कि खेतों से मंडियों और एक मंडी से दूसरी मंडी तक कृषि एवं बागवानी उत्पादों के परिवहन में किसान रथ एप मददगार साबित होगा।

कृषि उत्पादों के परिवहन में मील का पत्थर बनेगा ‘किसान रथ’ : तोमर Reviewed by on . नई दिल्ली़, 18 अप्रैल - केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को को किसान-रथ नामक एक मोबाइल एप लांच किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक नई दिल्ली़, 18 अप्रैल - केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को को किसान-रथ नामक एक मोबाइल एप लांच किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक Rating: 0
scroll to top