इंदौर, 6 मई (आईएएनएस)। अर्जुन अवार्ड विजेता पहलवान कृपाशंकर पटेल बिश्नोई को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा क्रीड़ा भारती की मालवा प्रांत का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। क्रीडा भारती द्वारा रविवार को आयोजित खेल मेले में इस प्रांत की कार्यकारिणी गठन किया गया।
मालवा प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज चौधरी की सहमति से किया गया।
प्रांत अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पूर्व पहलवान कृपाशंकर पटेल बिश्नोई ने कहा कि क्रीड़ा भारती द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा गया है, उसे स्वीकार करते हुए में अपनी पूरी क्षमता से इसे निभाउंगा। उन्होंने कहा कि खेल हमारी संस्कृति एवं परम्परा की पहचान है, खेल को जीवित रखने वाले लोग सदैव अपने परंपराओ व संस्कृति को जीवित रखते है जिसके लिए वह सब प्रशंसा के काबिल है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान ने पहलवान कृपाशंकर को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि क्रीड़ा भारती का सीधा सा कार्य है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल की तरफ आकर्षित करना एवं खेल के माध्यम से चरित्र का निर्माण करना और इसी संकल्प के साथ कार्य करने के लिए क्रीड़ा भारती प्रतिबद्ध है।