लास वेगास, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। शुरुआती तीन दिनों में पुरुषों को मिली नाकामी के बाद चौथे दिन चार महिला पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा।
अग्रणी पहलवान गीता फोगाट रेपेज राउंड में पहुंचने में जरूर सफल रहीं लेकिन वहां उन्हें करारी हार मिली। इसके अलावा बाकी की तीन पहलवान भी अपने-अपने भारवर्ग में हार गईं।
गीता (58 किलोग्राम) का सामना क्वालिफिकेशन राउंड में जापान की काओरी इचो से हुआ था और उन्हें 0-10 से हार मिली थी। लेकिन इचो के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें कांस्य पदक की दावेदारी के लिए रेपेज में खेलने का अवसर मिला।
रेपेज में गीता का सामना तुर्की की एलिफ जाले येसिलिर्माक से हुआ, जो उनके लिए एक अन्य दमदार प्रतिद्वंद्वि साबित हुईं और गीता को 0-10 से हराया। बाद में एलिफ ने इस वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया।
कुश्ती चैम्पियनशिप में गीता के साथ अनीता (63 किलोग्राम), ललिता (55 किलोग्राम) और निक्की (75 किलोग्राम) का भाग्य भी उनका साथ न दे पाया।
अनीता ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जहां पहले राउंड में नादिया मुश्का सेमेनत्सोवा को 9-1 से हराया वहीं दूसरे राउंड में उन्हें कोलंबिया की सांद्रा विविआना रोआ वेलांदिया से 2-5 से हार झेलनी पड़ी।
ललिता और निक्की को अपने-अपने वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में करारी शिकस्त मिली। इन दोनों को जापान की प्रतिद्वंद्वियों से हार का सामना करना पड़ा।
ललिता को जहां अनरी किमुरा ने 0-7 से हराया वहीं निक्की को इसी अंतर से चियाकी इजीमा से मात मिली।