कुवैत, 26 जुलाई – कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र भेजकर आभार जताया है। उन्होंने ट्रंप को अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को इलाज के लिए वाशिंगटन ले जाने के लिए अमेरिकी वायु सेना का विमान भेजने पर धन्यवाद दिया है।
गल्फ न्यूज ने शनिवार को बताया कि पत्र में, शेख नवाफ ने यह भी कहा कि यह कुवैत और अमेरिका के बीच ठोस संबंधों को दर्शाता है।
91 वर्षीय अमीर अमेरिका में अपना इलाज पूरा कराने के लिए गुरुवार को कुवैत से अमेरिका के लिए रवाना हुए।
वह 18 जुलाई को एक मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए और एक दिन बाद उनकी सफल सर्जरी हुई।
सर्जरी का कारण या अमेरिका में अमीर का कौन सा इलाज हो रहा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
क्राउन प्रिंस शेख नवाफ , अमीर के नामित उत्तराधिकारी हैं और शासक के कुछ संवैधानिक कर्तव्यों, अधिकारों को अस्थायी रूप से उन्हें प्रदान किया गया है।
अमीर की गैर मौजूदगी में कुवैती कानून के तहत क्राउन प्रिंस को कार्यवाहक शासक के रूप में नियुक्त किया गया है।
शेख सबा के अमीर नियुक्त होने के बाद 2006 में शेख नवाफ को क्राउन प्रिंस बनाया गया था।