दमिश्क, 16 फरवरी (आईएएनएस)। कुर्द बलों के नेतृत्व वाली ‘सीरियाई डेमोकेट्रिक फोर्सिज’ (एसडीएफ) ने सोमवार को तुर्की के नजदीक उत्तरी सीरिया के एक प्रमुख शहर पर लगभग 70 प्रतिशत कब्जा कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएफ ने ‘कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट़्स’ (वायपीजी) के नेतृत्व में तुर्की सीमा पर उत्तरी शहर अल्लेपो और सामरिक शहर अजाज के बीच स्थित तल रिफत शहर पर 70 प्रतिशत से अधिक कब्जा जमा लिया।
तल रिफत तुर्की के नेतृत्व वाले आतंकी समूहों का प्रमुख गढ़ था।
तुर्की ने सीरियाई-तुर्की सीमा पर तेजी से बढ़ते कुर्द बलों को रोकने के लिए पिछले 48 घंटों से उत्तरी सीरिया में कुर्द ठिकानों पर हमले तेज कर दिए थे।
एक दिन पूर्व ही जमीनी कार्यकर्ताओ के एक नेटवर्क पर भरोसा करने वाली ऑब्जर्वेटरी ने कहा था कि तुर्की ने तल रिफत को बचाने के लिए अपनी सीमाओं से 350 सशस्त्र विद्रोहियों को उत्तरी प्रांत अलेप्पो में प्रवेश की अनुमति दे दी है।