कोच्चि, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कुर्दिश फिल्मकार शकवन इदरीस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फेस ऑफ द ऐश’ को यहां ‘ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में काफी सराहना मिली। फिल्म को मिली इस प्रतिक्रिया से इदरीस बेहद खुश हैं।
इदरीस ने आईएएनएस को बताया, “इतने बड़े दर्शक वर्ग के सामने फिल्म की स्क्रिीनिंग बेहद उत्साहवर्धक है और प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही। इसके बाद फिल्म केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जाएगी।”
1980 के ईरान-इराक युद्ध की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म एक मुस्लिम परिवार के इई-गिर्द बुनी गई है, जिन्हें युद्ध में मारे गए अपने बेटे का शव मिलता है।
यह कहते हुए कि फिल्में विभिन्न संस्कृतियों के लोगों को पास लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इदरीस ने कहा, “फिल्म में कटाक्ष के रूप में दिखाया गया है कि कुर्द लोगों पर युद्ध का प्रभाव दर्शाती है। मैंने जानबूझ कर इसमें हास्य का पुट शामिल किया है, लेकिन इसी के साथ ध्यान रखा कि संदेश प्रभावित न हो।”
फिल्म में अन्य कलाकारों के अतिरिक्त ताहा अघाजन, नसीर हसन और अनवर शेखानी शामिल हैं।