बेंगलुरू, 26 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रशिक्षण शिविरों के खिलाफ हवाई हमले करने के लिए भारतीय वायुसेना की सराहना की। इस हमले में कथित रूप से बड़ी संख्या में आतंकी और उनके प्रशिक्षक मारे गए हैं।
कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय वायुसेना को मेरा सलाम..जय जवान..जय हिंद।”
विदेश सचिव विजय. के. गोखले ने दावा किया था कि वायुसेना ने मंगलवार तड़के जेईएम के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया है, जिसमें बड़ी संख्या में जेईएम आतंकी, प्रशिक्षक, वरिष्ठ कमांडर और जिहादी समूह, जो फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे, मारे गए हैं।”
जेईएम ने 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद वायुसेना ने यह हमला किया है।