कराया जा रहा है। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी की शादी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। शादी बेंगलुरु से लगभग 28 किलोमीटर दूर रामनगर के एक फार्महाउस में हुई। उनकी शादी कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती रेवती के साथ हुई। शादी के जो तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। इतना ही नहीं कोरोना वायरस को लेकर कोई भी मेहमान डरा नजर नहीं आया। किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं लगा था। लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते और गले लगते नजर आए।
शादी में काफी भीड़ नजर आई
कार्यक्रम में उन्होंने चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया। हालांकि बावजूद उसके शादी में काफी भीड़ नजर आई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों का कोरोना वायरस में खास ख्याल रखने को कहा है क्योंकि यह वायरस उम्रदराज लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। लेकिन शादी की तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवगोड़ा भी शादी में पूरा समय मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ए नारायण ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने रामनगर के डेप्युटी कमिश्नर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने एसपी से भी बात की है। डेप्युटी सीएम ने बताया कि हम ऐक्शन जरूर लेंगे नहीं तो लोग पूरे सिस्टम पर उंगली उठाएंगे।