मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री और फिल्मकार पूजा भट्ट की 14 साल पहले प्रदर्शित हुई फिल्म ‘जिस्म’ को जागरण फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा।
पूजा भट्ट इस बात से काफी रोमांचित हैं और उनका का मानना है कि कुछ फिल्मों को आसानी से नहीं भुलाया जा सकता है।
पूजा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “जागरण फिल्म समारोह के लिए रांची जा रही हूं। 14 साल बाद ‘जिस्म’ को समारोह में प्रदर्शित जाएगा। कुछ फिल्में आसानी से नहीं भुलाई जा सकतीं।”
जागरण फिल्म समारोह 2015 का संस्करण 1 जुलाई से दिल्ली में शुरू हुआ था और यह सितंबर तक चलेगा।