कोलंबो, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को कहा कि रविवार ईस्टर के दिन हुए धमाकों में शामिल संदिग्ध आतंकियों पर देश की खुफिया एजेंसियां निगाह रखे हुए थीं।
विक्रमसिंघे ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में यह ्रखुलासा करते हुए कहा कि इन संदिग्धों को लेकिन हिरासत में नहीं लिया जा सका क्योंकि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे।
उन्होंने बार-बार दोहराया कि हमलावर मध्यमवर्गीय और उच्च-मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, जिन्होंने विदेश से पढ़ाई की थी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावरों की प्रोफाइल अचंभित करने वाली है।
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमले में 359 लोग मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है, जबकि श्रीलंका सरकार का दावा है कि यह नरसंहार स्थानीय मुस्लिम संगठन द्वारा कराया गया है।