ग्रामीणों ने बताया कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मसी आदिनाथ गांव निवासी 58 वर्षीय राजनारायण मौर्य रविवार की सुबह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में लगा मोनोब्लाक पम्प निकालने गए थे।
कुएं में रस्सी और सीढ़ी के सहारे उतरते समय उनकी सांस थमने लगी। एक बार चिल्लाए तो पास में भवन निर्माण कार्य में लगे उसी गांव के 42 वर्षीय श्यामबिहारी दौड़कर गए और मदद के लिए वे भी कुएं में उतरने लगे।
इसी बीच दोनों लोग कांपते हुए कुएं में चले गए और सांस रुक गई। अन्य श्रमिकों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों का शव निकलवाया। घोरावल कोतवाली के प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया कि संभवत: कुएं में जहरीली गैस थी। इस वजह से दोनों की मौत हुई है।