प्रयागराज, 14 जनवरी । कुंभ परिसर में सोमवार को आग लगने की वजह से बड़े क्षेत्र में लगे तंबू जलकर खाक हो गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि ‘दिगंबर अखाड़ा’ शिविर में एक खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से कुंभ परिसर के सेक्टर 13 में आग लगी।
आग को फैलने से रोकने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं।
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों व सैनिकों की तैनाती की गई है।
अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है।
कुंभ 2019 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। यह भव्य धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम लाखों लोगों को गंगा व यमुना नदियों व रहस्यमयी सरस्वती के संगम की तरफ आकर्षित करता है।