नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान रचने पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को बधाई दी।
डिविलियर्स ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ रविवार को हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में 31 गेंदों पर शतक लगा यह कीर्तिमान बनाया।
इससे पहले यह कीर्तिमान न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने एक जनवरी, 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 36 गेंदों में शतक लगाकर रचा था।
कुंबले ने ट्वीट किया, “डिविलियर्स को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की बधाई। कमाल की बल्लेबाजी रही, अविश्वसनीय!!!”
डिविलियर्स ने इस मैच में 44 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेली, और इस दौरान भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा के एकदिवसीय मैच की एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के लगाने के विश्व कीर्तिमान की बराबरी भी की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।