मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट्स कुंग फू के प्रति सबका ध्यान आकृष्ट करने के लिए देशभर के कुंग फू गुरुओं से सराहना मिल रही है। टाइगर श्रॉफ का दावा है कि कुंग फू की शुरुआत भारत में हुई थी।
टाइगर अपनी आगामी फिल्म ‘बागी’ में एक्शन सीन करते दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान का कहना है कि कई भारतीय कुंग फू प्रशिक्षकों का मानना है कि टाइगर मार्शल आर्ट्स की इस शैली के बारे में जागरूकता फैला सकते हैं।
शब्बीर ने एक बयान में कहा, “पूरे भारत के कुंग फू प्रशिक्षक टीम से संपर्क कर रहे हैं और टाइगर की प्रशंसा कर रहे हैं। उनका मानना है कि टाइगर के शब्द कुंग फू की शुरुआत के बारे में जागरूकता फैलाने और मार्शल आर्ट्स की इस शैली को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।”
टाइगर ने मास्टर शिफूजी की देखरेख में ‘बागी’ में कुंग फू के कई सीन किए हैं।
‘बागी’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।