किसान-कल्याण तथा कृषि विभाग ने 15 अगस्त, 2013 तक किसान विदेश अध्ययन यात्रा के संबंध में समस्त कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश सभी कलेक्टर्स को दिये हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति द्वारा अनुशंसित पैनल में से कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित राज्य-स्तरीय समिति द्वारा 20-20 किसान के दल का चयन किया जाना है।
प्रमुख सचिव कृषि श्री आर.के. स्वाई ने सभी संभागायुक्त से कहा है कि वे कलेक्टर्स के माध्यम से 5-5 पात्र कृषक के नाम राज्य-स्तरीय चयन समिति के सदस्य सचिव संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विंध्याचल भवन भोपाल को आगामी 25 जुलाई, 2013 तक अनिवार्य रूप से भिजवायें।
योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.mpkrishi.org और मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की वेबसाइट www.mpmandiboard.org पर अपलोड कर दी गई है।