कोलकाता, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि रविवार की रैली का संपूर्ण लक्ष्य केंद्र सरकार पर भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को वापस लेने का दबाव बनाना है, यह राहुल की वापसी का कोई मंच नहीं है।
कोलकाता, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि रविवार की रैली का संपूर्ण लक्ष्य केंद्र सरकार पर भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को वापस लेने का दबाव बनाना है, यह राहुल की वापसी का कोई मंच नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दो माह तक विश्राम और संसद से गैरहाजिर रहने को भी न्यायसंगत ठहराया। उन्होंने कहा, “यह मीडिया और लोगों का विशेषाधिकार है कि वे जो भी चाहें कहें, लेकिन सचाई यह है कि यह किसानों की है।”
रोहतक से सांसद सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह रैली किसानों के अधिकार के लिए है। नरेंद्र मोदी सरकार पर विधेयक वापस लेने का दबाव बनाने के अलावा हम बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजे की मांग करेंगे।”
दो माह तक लोगों की आंखों से ओझल रहने के बाद राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर लौट आए और रविवार को होने वाली किसान रैली में उनका हिस्सा लेना तय है।
हुड्डा ने विधेयक पर चर्चा के दौरान गांधी के संसद से गैरहाजिर रहने को भी जायज ठहराने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, “राहुल ने जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ भट्ठा पारसौल (उत्तर प्रदेश) में विरोध प्रदर्शन किया था। मूल विधेयक तैयार करने में उन्होंने एक बड़ी भूमिका निभाई थी।”
हुड्डा ने आगे कहा, “और जहां तक उनके अनुपस्थित रहने से संबंधित सवाल है, मैं आज तो कोई ऐसा पेशेवर नहीं देखा जिसने कोई अवकाश न लिया हो। पार्टी उनकी छुट्टी पर पहले ही जवाब दे चुकी है, इसलिए मैं नहीं समझता कि इस बारे में और भी कुछ कहने की जरूरत है।”