Friday , 20 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट

किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट

August 31, 2024 10:05 pm by: Category: खेल Comments Off on किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट A+ / A-

चंडीगढ़-MSP की गारंटी व अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। शंभू बॉर्डर पर आंदोलन शुरू हुए आज 200 दिन पूरे हो गए, लेकिन किसानों का हौसला नहीं टूटा है। इस मौके पर आज स्टार रेसलर विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पहुंचीं और अन्नदाताओं से कहा कि आपकी बेटी आपके साथ है।

विनेश फोगाट ने कहा, ‘आज किसानों को यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। इसे हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।’

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार के पास आई हूं। अगर आप राजनीति पर बात करेंगे तो आप उनके (किसानों) के संघर्ष और लड़ाई को बर्बाद कर देंगे। आज फोकस किसानों पर होना चाहिए। मैं एक एथलीट हूं। मैं पूरे देश की हूं। मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि किस राज्य में चुनाव हो रहे हैं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरा देश पीड़ित है, किसान परेशान हैं। उनके मुद्दों का समाधान होना चाहिए।

किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट Reviewed by on . चंडीगढ़-MSP की गारंटी व अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। शंभू बॉर्डर पर आंदोलन शुरू हुए आज 200 दिन पूरे हो गए, लेकिन चंडीगढ़-MSP की गारंटी व अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। शंभू बॉर्डर पर आंदोलन शुरू हुए आज 200 दिन पूरे हो गए, लेकिन Rating: 0
scroll to top