नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को जारी अपने घोषणा-पत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने, सभी किसानों तक पीएम-किसान योजना का लाभ पहुंचाने और छोटे व सीमांत किसानों को पेंशन देने का वादा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जारी ‘संकल्प पत्र’ में कृषि क्षेत्र में उत्पादकता को बेहतर बनाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश का भी संकल्प लिया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की घोषणा इस साल के बजट में की गई थी, जिसका मकसद देश के 12.5 करोड़ छोटे व सीमांत किसानों को छह हजार रुपये मुहैया कराना था।
सत्तारूढ़ दल ने वादा किया है कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद वे सत्ता में लौटते हैं तो इस योजना का दायरा देश के सभी किसानों तक बढ़ाया जाएगा।
पार्टी ने कहा कि 60 साल के सभी छोटे व सीमांत किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की जाएगी, ताकि उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके साथ ही भाजपा ने मूल धन के भुगतान की शर्त पर एक से पांच साल के लिए एक लाख रुपये शून्य ब्याज दर पर छोटी अवधि के ऋण मुहैया कराने का भी वादा किया।
भाजपा ने कहा कि वह सभी प्रकार के कृषि आयात को कम करने और निर्यात बढ़ाने व आयात घटाने के लिए अंतर्निहित तंत्र के साथ एक अनुमानित निर्यात और आयात नीति बनाने पर काम करेगी।
घर बैठे परीक्षण सुविधाओं के साथ किफायती दरों पर अच्छी किस्मों के उन्नत बीजों की समय पर उपलब्धता अन्य वादों में शामिल है।
पार्टी ने कहा कि वह कृषि उत्पादों के लिए एक कुशल भंडारण और परिवहन तंत्र का निर्माण करेगी। इसके साथ ही कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए आवश्यक रसद संपर्क सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के समीप एक राष्ट्रीय वेयरहाउसिंग ग्रिड की स्थापना भी की जाएगी।
इसके अलावा किसान को अपने गांव के समीप कृषि उपज का भंडार करने और पारिश्रमिक मूल्य के साथ उचित समय पर बेचने के लिए एक नई ग्राम भंडारण योजना भी शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही कृषि उपज के भंडारण की रसीद के आधार पर किसानों को किफायती दरों पर ऋण की पेशकश की जाएगी।
भाजपा ने कहा कि वह पहाड़ी, जनजातीय और वर्षा वाले क्षेत्रों के अतिरिक्त 20 लाख हेक्टेयर जमीन पर रसायन मुक्त जैविक खेती को बढ़ावा देगी और बिक्री बढ़ाने के लिए एक ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करेगी।
इसके साथ ही देश में गौशालाओं को जैविक खेती के प्रचार से जोड़ा जाएगा और जैविक पर्यावरण का प्रसार किया जाएगा।
सत्तारूढ़ दल ने कहा है कि वह बुनियादी सुविधाओं को विकसित और विपणन सहायता प्रदान कर शहद उत्पादन को दोगुना करने के लिए एक मिशन शुरू करेगा।
भाजपा के घोषणा-पत्र में लघु सिंचाई के अंतर्गत एक करोड़ हेक्टेयर कृषि भूमि लाना, 2022 तक 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का निर्माण करना और सब्जियों, फलों, डेयरी व मत्स्य उत्पादों के प्रत्यक्ष विपणन का एक तंत्र बनाना भी शामिल है।
घोषणा-पत्र में कहा गया है कि किराए पर कृषि-उपकरणों की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए एक मोबाइल एप आधारित प्रणाली शुरू की जाएगी।
घोषणा-पत्र के मुताबिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निग, भविष्यसूचक और लाभदायक कृषि सुनिश्चित करने हेतु बिग डेटा एनालिटिक्स का लाभ उठाने के लिए युवा कृषि-वैज्ञानिकों को सक्षम बनाना भी पार्टी के एजेंडे में होगा।
घोषणा-पत्र में कहा गया है कि आधार परियोजना की तर्ज पर भूमि रिकॉर्ड का पूर्ण डिजिटीकरण भी एक मिशन मोड पर किया जाएगा।
पार्टी ने कहा कि पशुपालन के लिए वह टीकाकरण के दायरे में विस्तार करेगी और चारे की कमी को समाप्त करेगी। इसके साथ ही सभी मवेशियों और अन्य घरेलू पशुओं की आवधिक स्वास्थ्य जांच के लिए एक मॉडल कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
भाजपा ने कहा कि पार्टी 10 हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ ‘मत्स्य संपदा योजना’ शुरू करेगी, जो समुद्री खरपतवार, मोती के साथ-साथ सजावटी मछली पालन को सुगम बनाएगी।