लखनऊ, 24 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक से किसानो को किसी तरह का नुकसान नही होगा। मिश्र ने आरोप लगाया कि इस विधेयक को लेकर विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं।
लखनऊ पहुंचे कलराज मिश्र ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने इस दौरान भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और बाकी विरोधी पार्टियां इस मुद्दे पर भ्रम फैला रही हैं और खासतौर से किसानो को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। विपक्ष को जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो उन्होंने किसानों के लिए लाए गए इस उपयोगी विधेयक के माध्यम से ही सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।”
कलराज ने कहा कि इस विधेयक के आने के बाद किसान पहले की अपेक्षा अधिक आर्थिक रूप से सशक्त होगा। कांग्रेस कुंठा से ग्रस्त होकर इस विधेयक का विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए वह कुंठाग्रस्त होकर इसका विरोध कर सरकार को बदनाम करने पर तुली हुई है। सरकार ने हमेशा यह कहा है कि किसानों के हित के लिए यदि कोई सुझाव देना चाहता है तो उसका स्वागत है। इसके बावजूद सुझाव देने की बजाय विपक्ष बिना वजह इस विधेयक का विरोध कर रहा है।”
कलराज मिश्र ने खासतौर पर किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर वह किसी के बहकावे में न आएं।