भुवनेश्वर, 15 नवंबर (आईएएनएस)।ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की महिला इकाई की अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने रविवार को विपक्ष को यह सलाह देकर विवाद पैदा कर दिया कि किसानों को अमर लड्ड परोसिए, ताकि उनकी कभी मौत न हो।’
प्रमिला बीजू जनता दल की विधायक भी हैं। उनका यह बयान विपक्ष के इस आरोप के बाद आया है कि फसलों के नुकसान और कर्ज की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इसके बावजूद सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है।
प्रमिला ने विपक्ष के साथ मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि किसी की भी मौत को ‘किसान की आत्महत्या’ बता दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को किसानों को ‘अमर लड्डू’ खिलाने चाहिए, ताकि उनकी कभी मौत न हो।
प्रमिला ने कहा, “अगर दम हो तो विपक्ष मेरे इलाके में किसान आत्महत्या का कोई मामला दिखा दे। खबर छापने वाला मीडिया मेरे साथ चले और दिखा दे कि मेरे इलाके में कहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने प्रमिला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की है और इसे राज्य में किसानों की दुर्दशा के प्रति बीजू जनता दल के असंवेदनशील रवैये का सबूत बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेश पुजारी ने कहा कि ‘अहंकारी’ बीजू जनता दल का ‘पतन तय है।’
कांग्रेस नेता प्रदीप मांझी ने कहा कि किसानों की खुदकुशी के बीच इस तरह का बयान ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है।