Farmers Protest:
किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है. एक किसान नेता ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 101 किसानों के एक समूह ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू किया है.
पंजाब के सीमा क्षेत्र में आने वाले शंभू बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. हरियाणा पुलिस ने उनके मार्च को कुछ मीटर की दूरी पर ही रोक दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि किसानों का जत्था राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च कर रहा है. पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था.