नेपाल सरकार हिमालय की चोटियों को किराए पर देने का मन बना रही है. बताया जा रहा है कि सरकार टूरिजम के लिए इन्हें प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दे सकती है. नेपाली टूरिजम मिनिस्ट्री के प्रवक्ता के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर को लीज पर देने पर विचार शुरू भी हो गया है. नेपाल के अलावा विदेशी कंपनियां भी लीज पर ले सकेंगी.
सरकार के इस कदम के पीछे का मकसद माउंट एवरेस्ट पर आवाजाही को कम करना और देश की इकॉनमी को मदद करना है.
इसके तहत हिमालय की 326 चोटियों में से कुछ को किराये पर दिया जाएगा ताकि एवरेस्ट में चढ़ने वालों के एक बड़े हिस्से को इस ओर खींचा जा सके. माउंटेनियरिंग के शौकीन लोगों के लिए इन चोटियों पर फीस भी कम होगी.