हनोई, 13 मार्च (आईएएनएस)। वियतनाम ने मलेशिया से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की कुआलालंपुर में हत्या के आरोप में गिरफ्तार वियतनाम की महिला को रिहा करने का अनुरोध किया है।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह ने मंगलवार रात अपने मलेशियाई समकक्ष सैफुद्दीन अब्दुल्लाह से दोआन थी हुआंग की रिहाई के लिए राजनयिक प्रयासों को शुरू करने का आग्रह किया।
वियतनाम ने यह अनुरोध जकार्ता के हस्तक्षेप के बाद एक अन्य इंडोनेशियाई महिला सिती आइस्याह की रिहाई के एक दिन बाद किया है।
इस मामले में वियतनाम की आरोपी महिला को 14 मार्च को अदालत में पेश होना है।
सिती आइस्याह और हुआंग, दोनों पर आरोप था कि उन्होंने 13 फरवरी 2017 को कुआलालाम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग-नाम पर घातक नर्व एजेंट वीएक्स से हमला किया था जिसके थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई थी।
दक्षिण कोरिया ने इस घटना के लिए उत्तर कोरियाई एजेंट्स को दोषी ठहराया। लेकिन, उत्तर कोरिया ने इससे इनकार किया।