प्योंगयांग, 27 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने रविवार को पुष्टि की है कि उनके सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने शनिवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह बैठक दोनों कोरियाई देशों के सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में हुई।
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, “पनमुनजोम वैश्विक स्तर पर शांति का प्रतीक बन गया है और यहीं से उत्तर और दक्षिण कोरिया संबंधों के नए युग और पुनर्सुलह और एकता के नए युग की शुरुआत हुई है। यहां किम जोंग और मून जे की पहली मुलाकात के ठीक 20 दिन बाद एक बार फिर दोनों नेता मिले।”
दोनों नेता एक बार फिर इस ऐतिहासिक मुलाकात को लेकर खुश नजर आए।