वॉशिंगटन, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ उनकी तीसरी बैठक हो सकती है।
वॉशिंगटन, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ उनकी तीसरी बैठक हो सकती है।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष मून जे इन के साथ व्हाइट हाउस में अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया को अपने संबोधन में यह कहा।
किम के साथ तीसरी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह हो सकता है। तीसरी बैठक हो सकती है। और यह कदम दर कदम आगे बढ़ेगी। यह कोई तेज प्रक्रिया नहीं है। मैंने कभी नहीं कहा कि यह तेजी से हो सकती है। यह कदम दर कदम होगी। मुझे सम्मेलन में मजा आता है। मुझे अध्यक्ष के साथ बात करके मजा आता है। मुझे लगता है कि यह बहुत सकारात्मक रही हैं।”
किम और मून के साथ त्रिपक्षीय सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह भी हो सकता है।”